गाजीपुर, फरवरी 6 -- गाजीपुर। जनपद में राष्ट्रीय कुष्ठ निवारण दिवस एवं स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान के तहत 13 फरवरी चलायी जा रही है। इस दौरान स्वास्थ्य कर्मी लोगों को कुष्ठ रोग से बचाव के लिए जानकारी देते हुए सुझाव भी दी जा रही है। सीएमओ डा. सुनील कुमार पाण्डेय अभियान की रिपोर्ट प्रतिदिन लेते है। जिला कुष्ठ अधिकारी डा. राम कुमार ने बताया कि कुष्ठ रोग माइक्रोबैक्टीरियम लैप्रो नामक किटाणु से होता है। यह जन्म से या पैतृक रोग नही है। इसके लक्षण जैसे शरीर के चमड़ी पर हल्के रंग का समतल या उभरा हुआ दाग, जिसमें सुन्नता हो, हाथ पैर के नसों में मोटापन, सूजन, झनझनाहट एवं हाथ-पैर के तलवे में सुन्नता हो। इसके उपचार के लिए एमडीटी दवा से रोग ठीक हो जाता है। यदि रोग पहचान के तुरन्त बाद उपचार शुरू कर दिया जाय तो विकलांगता से बचा जा सकता है। उन्होने बताया कि...