गोरखपुर, सितम्बर 6 -- गोरखपुर। एम्स में रविवार को 'स्किन अंडर द माइक्रोस्कोप: ए डर्माटोपैथोलॉजी मास्टरक्लास विषय पर एकदिवसीय वर्कशॉप का आयोजन रविवार को किया जाएगा। इस विशेष आयोजन को डिपार्टमेंट ऑफ डर्मेटोलॉजी, वेनेरियोलॉजी एंड लेप्रोसी तथा डिपार्टमेंट ऑफ पैथोलॉजी एंड लैबोरेटरी मेडिसिन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जाएगा। इसमें एम्स दिल्ली के प्रो. डॉ. मनोज कुमार सिंह त्वचा संबंधी बीमारियों के बारे में जानकारी देंगे। वर्कशाप का उद्देश्य डर्माटोपैथोलॉजी के विषय में गहन समझ विकसित करना और डॉक्टरों को नवीनतम शोध एवं क्लीनिकल एप्रोच से अवगत कराना है। वर्कशॉप का आयोजन सुबह नौ बजे से होगा। पहले सत्र में डॉ. मनोज कुमार सिंह ने इंफ्लामेटरी डर्माटोपैथोलॉजी, कुष्ठ रोग, क्षय रोग तथा वायरल इंफेक्शन (जैसे सोरायसिफॉर्म, लाइकेनॉइड, इंटरफेस एवं वेस...