बक्सर, जनवरी 30 -- स्पर्श दिवस कुष्ठ पखवाड़ा के दौरान बचाव के उपाय बताए जाएंगे चिकित्सक सहित सभी स्वास्थ्य कर्मियों ने हिस्सा लिया चौसा, एक संवाददाता। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर गुरुवार को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कुष्ठ रोग से बचाव के लिए स्पर्श दिवस मनाया गया। इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ चंद्रमणि विमल के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित कर कुष्ठ रोग से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करते हुए शपथ दिलाई गई। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि 30 जनवरी से 13 फरवरी तक राज्य स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर राज्य भर में कुष्ठ पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस अभियान के तहत कुष्ठ से मुक्त बिहार बनाने के लिए और इस रोग से बचाने के लिए लोगों को जागरूक करते हुए इस कुष्ठ पखवाड़ा के दौरान बचाव के उपाय बताए जाएंगे...