मैनपुरी, जनवरी 30 -- कुष्ठ रोग को समाप्त करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनपद में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। सीएमओ डा. आरसी गुप्ता ने बताया कि महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर 30 जनवरी से 13 फरवरी तक शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। गुरुवार को सीएमओ कार्यालय पर सीएमओ ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में छिपे कुष्ठ रोगियों को निकालकर एमडीटी खिलाकर कुष्ठ रोग से मुक्त कराना है। जिला कुष्ठ रोग अधिकारी डा. विजेंद्र सिंह ने बताया कि जागरूकता अभियान के दौरान कुष्ठ रोगियों को दिव्यांगता से बचाने के लिए सेल्फ केयर किट व एमसीआर चप्पल दिए जाएंगे। सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रो पर नि:शुल्क एमडीटी मल्टी ड्रग थेरेपी खिलाकर समाज को कुष्ठ रोग से मुक्त किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...