धनबाद, नवम्बर 11 -- बाघमारा, प्रतिनिधि। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाघमारा में सोमवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्री नाथ के नेतृत्व में कुष्ठ रोगी खोज अभियान के तहत प्रभात फेरी निकाली गई। यह अभियान 10 नवंबर से शुरू होकर 26 नवंबर तक 14 दिनों तक पूरे प्रखंड के विभिन्न ग्रामीण इलाकों में चलेगा। मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्री नाथ ने बताया कि कुष्ठ एमडीटी दवा से पूरी तरह ठीक हो सकता है। इतना ही नहीं इससे विकलांगता से बचा जा सकता है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए 350 दल बनाया गया है। इसमें एक सहिया और एक पुरुष स्वास्थ कार्यकर्ता रहेंगे। इनके कार्यों के निरक्षण के लिए 77 सुपरवाइजर बनाए गए हैं। अभियान के दौरान सहिया अपने पुरुष स्वास्थ कार्यकर्ता के साथ डोर टू डोर जाकर लोगों की पहचान करेंगे। संदेही मरीज को सामुदायिक स्वास्थ्य के...