शाहजहांपुर, जनवरी 31 -- शाहजहांपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में कुष्ठ रोग दिवस के अवसर पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन वृद्धाश्रम बनतारा में किया गया। अध्यक्षता अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पीयूष तिवारी द्वारा की गयी। सचिव ने शिविर में चर्चा करते हुए बताया कि अपने आप को स्वस्थ रखने के लिये सर्वप्रथम स्वयं की जिम्मेदारी होती है। प्रत्येक व्यक्ति को अपने स्वास्थ्य के लिए प्राथमिकता देनी चाहिए। उन्होंने भरण-पोषण के विषय पर भी चर्चा की। डा. एसके मिश्रा द्वारा बताया गया कि बीमारी माइक्रो बैक्टीरिया के कारण उत्पन्न होती है, जिसके लिये जागरूक रहना जरूरी है। डा.राजीव भारती द्वारा कुष्ठ रोग दिवस पर चर्चा करते हुये बताया कि कुष्ठ रोग छुआछूत की बीमारी नहीं है। यह बैक्टीरिया बहुत ही कमजोर...