मुरादाबाद, जुलाई 13 -- आओ हाथ बढ़ाएं चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत कुष्ठ रोग जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जिला चिकित्सालय के कुष्ठ रोग परामर्शदाता डॉ. भास्कर अग्रवाल मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित होकर कुष्ठ रोग से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करते हुए इसके लक्षण, बचाव एवं इलाज की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही बताया कि राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत कुष्ठ रोग के लिए मुफ्त इलाज, मुफ्त ऑपरेशन व विकलांग पेंशन सुविधा भी सरकार द्वारा चलाई जा रही है। ट्रस्ट के सदस्यों ने लोगों को इस बीमारी को लेकर फैली सामाजिक धारणाओं के प्रति संवेदनशील बनाते हुए समय पर इलाज की आवश्यकता पर जोर दिया। ट्रस्ट की अध्यक्ष गीतांजली पांडेय, राजेश रस्तोगी, निर्मल मेहता, नीता सक्सेना, प्रियंका भटनागर, टोनी धवन...