मऊ, मार्च 19 -- दोहरीघाट(मऊ),हिन्दुस्तान संवाद। ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत एक से 18 मार्च के बीच सघन कुष्ठ रोगी खोज अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान कुल छह कुष्ठ रोगी मिले। जिन्हें अब चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। अभियान के दौरान ब्लॉक की 33 हजार से अधिक घरों का सर्वे किया गया। ब्लॉक एनएमएस हसनैन अहमद ने बताया कि राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत 14 दिवसीय अभियान का दूसरा चरण एक से 12 मार्च तथा 17 एवं 18 मार्च तक चलाया गया। इस अभियान में 250 कुष्ठ रोगी खोजी टीमें लगाई गई थी। अभियान पर निगरानी रखने के लिए 50 सुपरवाइजर और सात नोडल अधिकारी भी लगाए गए थे। सभी टीमों ने घर-घर जाकर लोगों की स्क्रीनिंग कर कुष्ठ रोग की जांच की। जांच के दौरान संदिग्ध मरीज मिलने पर उनकी जांच कराई जा रही थी। बताया कि क्षेत्र में अभियान के दौरान 250 टीमों ने 3...