पाकुड़, नवम्बर 5 -- महेशपुर। एसं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में मंगलवार शाम को कुष्ठ खोज अभियान को लेकर सभी शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान सभी शिक्षकों को बताया गया कि कुष्ठ रोग को लेकर सभी शिक्षक अपने-अपने विद्यालय के बच्चों को जागरूक करें। साथ ही जागरुक करते हुए बच्चों से यह भी पूछे कि अगर इस तरह की लक्षण वाले कोई भी व्यक्ति दिखाई पड़े तो इसकी जानकारी शिक्षक को दे। पीएमडब्ल्यू ने शिक्षकों को कुष्ठ रोग के शुरुआती लक्षणों, जैसे त्वचा पर सुन्न धब्बे, गांठें और रंगहीन पैच की पहचान करने के तरीके बताया गया। सभी को अपने-अपने क्षेत्र में कुष्ठ रोग से जुड़े अंधविश्वासों और भ्रांतियों को दूर करने और लोगों को जागरुक करते हुए यह रोग पूरी तरह से इलाज योग्य है इसकी जानकारी देने को कहा। बताया कि 10 से 26 नवंबर तक चलने वाले...