रांची, मई 10 -- खूंटी, संवाददाता। जिला परिषद खूंटी की स्थायी समिति की बैठक शनिवार को जिप उपाध्यक्ष मंजू देवी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में स्वास्थ्य, सामाजिक कल्याण एवं उद्योग विभाग द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की गहन समीक्षा की गई। सिविल सर्जन डॉ नागेश्वर माझी ने कैंसर, टीबी, कुष्ठ रोग जैसी बीमारियों की रोकथाम से जुड़ी योजनाओं की जानकारी दी। वहीं, सामाजिक कल्याण विभाग की ओर से आंगनबाड़ी केंद्रों, कन्यादान योजना, विवाह पुनर्वास योजना, सखी बाई फूलो झानो योजना और पीएम पोषण शक्ति निर्माण योजना पर चर्चा की गई। साथ ही, जिला उद्योग विभाग द्वारा मधुमक्खी पालन, मशरूम उत्पादन, फूलों की खेती और फुलझाड़ू निर्माण के लिए किसानों को दिए जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी साझा की गई। जिप उपाध्यक्ष मंजू देवी ने सभी विभागों को ...