पाकुड़, जनवरी 30 -- पाकुड़िया। एसं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों, स्वास्थ्य सहिया, एएनएम एवं स्वास्थ्यकर्मियों की अगुवाई में गुरुवार को कुष्ठ रोग खोज जागरूकता रैली निकाली गई। इस बाबत चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. भरत भूषण भगत ने बताया कि 30 जनवरी से 14 फरवरी तक स्पर्श कुष्ठ रोग खोज जागरूकता अभियान का दूसरा चक्र जागरूकता रैली निकालकर शुरू कर दिया गया है। इस अभियान के तहत सहिया द्वारा घर-घर जाकर कुष्ठ रोगियों के सर्वे करेंगे। वहीं संभावित रोगी पाए जाने पर उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाकर उनका समुचित ईलाज किया जाएगा। मौके पर डॉ. मंजर आलम, डॉ गंगा शंकर साह, प्रभात कु दास, नित्य कुमार पाल, अटल बिहारी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...