कोडरमा, अक्टूबर 13 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत एएनएम के प्रथम बैच का प्रशिक्षण सोमवार को प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ. रमण कुमार ने किया। प्रशिक्षण के उद्घाटन अवसर पर डॉ. रमण कुमार ने कहा कि बीमारियों को सामान्यतः दो वर्गों संक्रामक और गैर-संक्रामक में बांटा जाता है, जिसमें कुष्ठ रोग एक संक्रामक बीमारी है। यह धीरे-धीरे विकसित होती है और अधिकतर मामलों में अपने अंतिम चरण में पहचान में आती है, इसलिए प्रारंभिक जागरूकता और समय पर उपचार बेहद आवश्यक है। उन्होंने बताया कि कुष्ठ रोग का संक्रमण खांसने या छींकने से फैलता है। सभी एएनएम अपने क्षेत्र में इलाजरत कुष्ठ रोगियों के संपर्क में आए व्यक्तियों की पहचान कर उनकी जांच करें तथा उन्हें सिंगल डोज़ रिफैम्पिसिन दें, ताकि संक्र...