रुडकी, दिसम्बर 16 -- सिविल अस्पताल में मंगलवार को 23 दिसंबर से शुरू हो रहे राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम को लेकर एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें आशा कार्यकर्ताओं और स्वास्थ्यकर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। सिविल अस्पताल के सभागार में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में अस्पताल के सीएमएस डॉ. संजय कंसल बतौर मुख्य अतिथि रही। उन्होंने कहा कि कुष्ठ कोई अभिशाप नहीं है। कुष्ठ रोग भी सामान्य बीमारियों की ही तरह से ही है। यदि समय रहते उसकी पहचान हो जाए तो आसानी से कुष्ठ रोग को ठीक किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि 23 दिसंबर से शुरू हो रहे जागरूकता कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को इसके प्रति जागरूक करना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...