जामताड़ा, नवम्बर 9 -- जामताड़ा ,प्रतिनिधि। राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत रविवार को सिविल सर्जन कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। जिसमें जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉक्टर डी सी मुंशी ने 10 नवंबर से संचालित होने वाले कुष्ठ रोगी खोज कार्यक्रम के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। उन्होंने बताया कि कुष्ठ रोग के बारे में लोग बताने से डरते हैं, लेकिन सरकार द्वारा उनका इलाज मुफ्त में किया जाता है। इसलिए लोगों को डरना नहीं चाहिए। कहा कि 10 नवंबर से जिले में यह कार्यक्रम प्रारंभ होगा जिसका उद्घाटन सिविल सर्जन कार्यालय में उपायुक्त द्वारा की जाएगी। वही कार्यक्रम के तहत हर घर स्वास्थ्य विभाग के कर्मी तथा इस कार्य में जुटे लोग जाएंगे और संभावित मरीज को चिन्हित करेंगे। कहा कि जो भी संभावित मरीज मिलेंगे उनकी जांच की जाएगी और फिर उ...