सिमडेगा, नवम्बर 8 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। डीसी कंचन सिंह की अध्यक्षता में कुष्ठ रोगी खोज अभियान को लेकर जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक हुई। मौके पर डीसी ने सीएस डॉ सुंदर मोहन सामद से स्पर्श कुष्ट जागरूकता अभियान की रुपरेखा की जानकारी ली। सीएस ने बताया कि यह अभियान जिले में दस से 26 नवंबर तक चलेगा। अभियान के दौरान जिले में घर-घर सर्वे कर कुष्ठ रोग से पीड़ित मरीजों की पहचान की जाएगी एवं उन्हें कुष्ठ रोग के प्रति जागरूक किया जाएगा। इसके लिए कुल 933 टीमों का गठन किया गया है। मौके पर डीसी ने कुष्ठ रोग के संभावित मरीजों की पहचान एवं उपचार सुनिश्चित करने के लिए अभियान को पूरी गंभीरता एवं संवेदनशीलता के साथ संचालित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि अ...