गढ़वा, नवम्बर 8 -- श्रीबंशीधर नगर, प्रतिनिधि। अगले 10 नवंबर से 26 नवंबर तक चलाए जाने वाले कुष्ठ रोगी खोज अभियान (प्रथम चक्र) को सफल बनाने के उद्देश्य से प्रखंड संसाधन केंद्र में प्रखंड क्षेत्र के सभी विद्यालयों से चयनित एक-एक पुरुष व महिला शिक्षक को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान जिला कुष्ठ परामर्शी डॉ. भारत भूषण व अभिषेक कुमार सिंह ने शिक्षकों को कुष्ठ रोग से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की। वहीं राजेश कुमार ने कुष्ठ रोग के मुख्य लक्षणों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि शरीर के चमड़े पर हल्के या तांबे रंग के दाग का सूनापन के साथ होना, आईब्रो का झड़ जाना, नाक का धंस जाना, हथेली और तलवे में सूनापन, हाथ-पैर की उंगलियों का टेढ़ा हो जाना, तंत्रिका तंत्र का मोटा होना, आंख की पलक का न झपकना तथा हाथ-पैर में कमजोरी...