पलामू, नवम्बर 28 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिला स्वास्थ्य समिति के निर्देश में पूरे जिले में कुष्ठ रोगी खोज अभियान 10से 26 नवंबर तक प्रस्तावित था। लक्ष्य से दूर रहने, संतोषजनक प्रदर्शन न होने पर सिविल सर्जन ने अभियान को 4 दिसंबर तक बढ़ा दिया है। सिविल सर्जन डॉ अनिल श्रीवास्तव ने बताया कि जिला स्वास्थ्य समिति के निर्देश में कुष्ठ रोगी खोज अभियान में शामिल सभी टीमों का संतोषप्रद प्रदर्शन न होना के एवज में अभियान को विस्तारित करते हुए एक सप्ताह के लिए बढ़ा दिया जाएगा। उम्मीद है कि अब गठित पूरी टीम के प्रयास से प्रत्येक घर तक खोज अभियान पूर्ण कर लिया जाएगा। जिला कुष्ठ पदाधिकारी डॉ एस के रवि ने कहा कि प्रत्येक घर तक जांच सुनिश्चित करने एवं लक्ष्य की पूर्ण प्राप्ति के लिए अभियान का विस्तार 4 दिसंबर तक कर दिया गया है। पूरी टीम तत्परता के सा...