गिरडीह, नवम्बर 4 -- गांडेय, प्रतिनिधि। गांडेय सीएचसी परिसर में सोमवार को सहियाओं को कुष्ठ रोगी खोजो कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में प्रखंड स्तर की सभी सहियाओं को कुष्ठ रोगी खोजो अभियान के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई। प्रशिक्षण दे रहे लेप्रोसी नोडल पर्सन हीरा लाल टुडू ने सभी सहियाओं को कुष्ठ रोग और कुष्ठ रोग के लक्षण के विषय में विस्तृत जानकारी दी। प्रशिक्षण दे रहे हीरा लाल ने कहा कि त्वचा के रंग में बदलाव, दाग पर मोटी त्वचा, चमकदार या तैलीय त्वचा, चलते समय पैर का लटकना सहित अन्य लक्षण कुष्ठ रोग के हैं। प्रशिक्षण के विषय में सीएचसी के प्रभारी अबु कासिफ हसन ने कहा कि विभागीय आदेशानुसार प्रखंड स्तर में गांडेय सीएचसी के द्वारा 10 से 26 नवंबर तक कुष्ठ रोग खोजो अभियान चलाया जाएगा। कुष्ठ रोग अभियान के तहत प्रखंड स...