महाराजगंज, मार्च 2 -- महराजगंज, वरिष्ठ संवाददाता। कुष्ठ रोग के लक्षण दिखे तो उसे छिपाएं नहीं, बल्कि खुल कर बताएं। कुष्ठ रोगियों को खोजने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाएगी। ये बातें शनिवार को कुष्ठ रोगी खोजो अभियान का शुभारंभ करते हुए एसीएमओ डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने कही। उन्होंने जागरूकता वाहनों को रवाना किया। अभियान में जागरूकता के लिए गांव-गांव प्रचार वाहन पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत चलने वाले 14 दिवसीय अभियान का दूसरा चरण (पहली मार्च से 12 मार्च तथा 17 व 18 मार्च) तक चलेगा। इस दौरान कुष्ठ रोगियों को खोजने के लिए 2750 टीम घर-घर जाएगी। एसीएमओ डॉ. राकेश कुमार ने कहा कि समय से कुष्ठ रोग को पता चल जाए और इलाज शुरू हो जाए तो कुष्ठ रोग ठीक हो जाता है। मरीज भी दिव्यांगता से बच सकता है। उन्होंने बता...