देवरिया, मार्च 15 -- देवरिया। कुष्ठ रोगी खोजो अभियान में अब-तक 31 नए मरीज मिले हैं। 14 दिवसीय अभियान में 2 साल से ऊपर के सभी लोगों का जांच किया जा रहा है। सीएचसी, पीएचसी पर जांच को कुष्ठ के 933 संदिग्ध मरीज भेजे गये हैं। नए कुष्ठ रोगियों की पुष्टि के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा इलाज शुरू कर दिया गया है। जिले में एक मार्च से 18 मार्च तक कुष्ठ रोगी खोजे जाने का अभियान चल रहा है। सीएमओ डॉ राजेश झा ने बताया कि ने इस अभियान के अंतर्गत संदिग्ध रोगियों की खोज के लिए शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में लगभग 933 संदिग्ध कुष्ठ रोगी खोजे जा चुके हैं। इनकी जांच के बाद 31 मरीजों में कुष्ठ रोग की पुष्टि हुई है, जिनमें पौसी बैसिलरी एवं मल्टी बैसिलरी के मरीज हैं। पौसी बैसिलरी की सापेक्ष मल्टी बैसिलरी बीमारी जल्दी फैलती है। अभियान के तहत खोजे गए रोगियों में दिव्यां...