बोकारो, नवम्बर 11 -- बोकारो, प्रतिनिधि। राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तत्वावधान में 10 से 26 नवम्बर तक कुष्ठ रोगी खोज अभियान संचालित किया जा रहा है। इसके व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए जागरूकता वाहन निकाला गया। सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद व जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ सुधा सिंह ने सिविल सर्जन कार्यालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथ को रवाना किया। यह जागरूकता वाहन जिले के सभी नौ प्रखंडों के सभी पंचायतों में घूम-घूमकर लोगों को इस बीमारी के प्रति जागरूक करेगी। इस दौरान सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद ने बताया कि इस कुष्ठ रोगी खोजी अभियान के दौरान स्वास्थ्यकर्ता जब भी घर-घर भ्रमण करें तो सिर्फ कुष्ठ की ही जानकारी न ले बल्कि कुष्ठ के साथ-साथ मलेरिया, हाथी पांव, टीबी की भी जानकारी लें। इस मौके पर डॉ रेनू भारती, जिला कार्यक्रम प्र...