गौरीगंज, जनवरी 30 -- संग्रामपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर प्रभारी डॉ. संतोष सिंह के नेतृत्व में कुष्ठ रोग उन्मूलन को लेकर जागरूकता रैली निकाली गई। यह रैली स्वास्थ्य केंद्र परिसर से निकल कर मुख्य मार्ग होते हुए संग्रामपुर ब्लॉक पहुंची। सीएचसी संग्रामपुर प्रभारी डॉ. संतोष सिंह ने बताया कि 30 जनवरी से 13 फरवरी तक कुष्ठ नियंत्रण पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है। इसको लेकर हर स्तर पर लोगों को जागरुक किया जा रहा है। डा. संतोष सिंह ने बताया कि कुष्ठ रोगी अब लाइलाज बीमारी नहीं है। रोग की पुष्टि होने पर मरीज को क्षमता या 12 माह की दवा दी जाती है। विकलांगता की स्थिति में उन्हे विकलांगता पत्र मुफ्त में बनाया जाता है। कुष्ठ शताब्दी योजना के तहत सरकारी सहायता राशि भी दी जाएगी। कार्यक्रम में एआरओ संतोष यादव,बीपीएम शम्भू नाथ पाण्डेय, बीसीपीएम ...