बदायूं, दिसम्बर 15 -- बदायूं, संवाददाता। भारत स्काउट और गाइड संस्था के तत्त्वावधान में रविवार को कछला स्थित मां भागीरथ गंगा तट के दोनों ओर बने कुष्ठाश्रमों में मानवता और सेवा की अनूठी मिसाल देखने को मिली। स्काउट टीम ने 105 कुष्ठ रोगियों को दैनिक उपयोग की सामग्री तथा पौष्टिक भोजन वितरित कर उनके चेहरों पर मुस्कान बिखेर दी। कार्यक्रम का शुभारंभ स्काउट संस्था के प्रादेशिक वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं जिला मुख्यायुक्त महेश चंद्र सक्सेना ने हरी झंडी दिखाकर स्काउट टीम को स्काउट भवन से रवाना कर किया। जिला मुख्यालय आयुक्त प्रेमपाल सिंह, वरिष्ठ सदस्य ओमप्रकाश शर्मा, जिला संगठन कमिश्नर (स्काउट) मोहम्मद असरार के नेतृत्व में स्काउट टीम ने कुष्ठ रोगियों को नहाने और कपड़े धोने का साबुन, चाय पत्ती, पट्टियां सहित अन्य जरूरी सामान प्रदान किया। इसके बाद भोजन परोसा ...