पलामू, जुलाई 5 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिले के कुष्ठ मरीजों को सरकार की ओर से मिलने वाली प्रोत्साहन राशि 500 रुपए नियमित रूप से नहीं मिल पा रही है। मरीजों के पास बैंक अकाउंट का ना होना सहित अन्य प्रक्रियाओं के कारण उन्हें प्रोत्साहन राशि से वंचित रहना पड़ रहा है। अभी वर्तमान में 279 कुष्ठ रोगी इलाज़रत है। समाप्त हुए वित्तीय वर्ष में 439 नए मरीज चिह्नित किए गए जबकि पूर्व के मरीजों को मिलाकर 531 मरीज ठीक हुए। सामान्य तौर पर कुष्ठ रोगियों को ठीक होने में लगभग एक वर्ष का समय लगता है। सरकार ने ऐसे मरीजों के लिए कुछ अन्य उपाय भी तय किए है। मगर अबतक स्वास्थ्य विभाग उन मापदंडों को फलीभूत नहीं कर पा रही है। जिला कुष्ठ प्रभारी डॉ प्रेमचन्द ने बताया कि बहुत सारे मरीजों के पास बैंक अकाउंट तक नहीं है। विभाग के निर्देश के आलोक में राशि को केवल मर...