बेगुसराय, अक्टूबर 6 -- नावकोठी। पीएचसी क्षेत्राधीन सभी पंचायतों में कुष्ठ रोगी खोजी अभियान की शुरुआत सोमवार से हुई। पीएमडब्ल्यू रंजन कुमार शर्मा ने बताया कि यह अभियान 15 अक्टूबर तक चलेगा। इसके लिए 93 हाउस टू हाउस टीम लगाई गई है। ये स्वास्थ्य कर्मी अपने पोषक क्षेत्र में माइक्रो प्लान के अनुरूप घरों का भ्रमण कर शरीर पर ताम्र रंग के दाग-धब्बे वाले व्यक्ति जिसमें सूनापन आ गया है, की खोज कर पीएचसी जांच हेतु रेफर करेंगे। यहां जांच के उपरांत निदान हेतु एमडीटी की गोली उपलब्ध करायी जाएगी‌। प्रथम दिन 93 दल कर्मियों ने 1975 घरों का भ्रमण कर 07 संदिग्ध व्यक्तियों की खोज की। बीसीएम उषा कुमारी आदि ने इनके कार्यों का अनुश्रवण किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...