देवरिया, मार्च 2 -- देवरिया, निज संवाददाता। राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम का द्वितीय चरण का शुभारम्भ शनिवार को सीएमओ डा. राजेश झा ने सीएमओ कार्यालय परिसर से जागरूकता वाहनों को झंडी दिखाकर रवाना किया। अभियान 1 से 18 मार्च तक चलेगा। स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर कुष्ठ रोगियों की पहचान करेगी। सीएमओ डॉ राजेश झा ने कहा कि अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग की 3500 टीमें लोगों को कुष्ठ रोग के लक्षण, इलाज की जानकारी देगी तथा कुष्ठ रोगियों की खोज करेगी। इस बीमारी से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने का प्रयास किया जायेगा। अभियान का मुख्य उद्देश्य कुष्ठ रोगियों की पहचान कर उनका समय पर इलाज करना है तथा समाज में फैली भ्रांतियों को दूर कर प्रभावित लोगों को मुख्यधारा से जोड़ना है। समय पर पता लगने पर कुष्ठ रोग पूरी तरह ठीक हो सकता है। उन्होंने लोगों से झ...