जामताड़ा, नवम्बर 18 -- नारायणपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर के सभागार में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. ए. के. सिंह ने की। इस बैठक में संथाल परगना के क्षेत्रीय को-ऑर्डिनेटर प्रमोद दुवाली, डब्ल्यूएचओ मॉनिटर शशिभूषण, बीपीएम अखिलेश कुमार सिंह तथा बीटीटी सुनील यादव मौजूद थे। बैठक में एलसीडीसी अभियान, नियमित टीकाकरण, परिवार नियोजन, संस्थागत प्रसव सहित विभिन्न कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की गई। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने सभी सीएचओ व एएनएम से बिंदुवार रिपोर्ट प्राप्त कर छूटे हुए बच्चों व गर्भवती महिलाओं की पहचान कर टीकाकरण कराने का कड़ा निर्देश दिया। इसके लिए प्रभावी माइक्रोप्लान तैयार कर विशेष अभियान चलाने पर बल दिया गया। इसके साथ ही स्वास्थ्यकर्मियों ...