लोहरदगा, जनवरी 30 -- कुडू, प्रतिनिधि। लोहरदगा कुडू प्रखण्ड में 30 जनवरी से आगामी 13 फरवरी तक स्पर्श कुष्ठ जागरूकता सह कुष्ठ रोगी खोजो अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान आइए कुष्ठ रोग से लड़े, और कुष्ट रोग को इतिहास बनाएं के संदेश के साथ लोगों को कुष्ठ के बारे में जागरूक किया जा रहा है। इसकी शुरुआत महात्मा गांधी के पुण्य तिथि के अवसर पर गुरुवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर की गई। स्वास्थकर्मियों को कुष्ठ को समाप्त करने और गरिमा को अपनाने की शपथ दिलाई गई। सीएचसी प्रभारी डा सुलामी होरो ने बताया कि कुष्ठ कोई अनुवांशिक रोग नहीं है। न ही यह कोई पहले के पापों और बुराईयों के कारण होता है। बल्कि यह माइक्रो बैक्टीरियम लेप्री से होनेवाला रोग है। इसका पूरी तरह इलाज संभव है। जल्दी सलाह और वक़्त पर इलाज से ठीक हो जाता है। मौके पर डा अ...