साहिबगंज, फरवरी 21 -- साहिबगंज। कुष्ठ मरीज खोज अभियान के दौरान जिले में 21 दिनों में 19 नए मरीज मिले हैं। महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर 30 जनवरी से अभियान का शुभारम्भ हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक 2022-23 में जिले में 140, 2023-24 में 198 व 2024-25 दिसंबर तक 173 कुष्ठ मरीज मिले हैं। इनमें दिसंबर 2024 तक 184 मरीज जिला में इलाजरत है। हालांकि विभाग का दावा है कि कोविड-19 की वजह से दो साल सही रूप से लेप्रोसी मरीजों की खोज व संदेहास्पद मरीजों का जांच नहीं हो पाने से अब वे मरीज धीरे धीरे सामने आ रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक डब्ल्यूएचओ के अनुसार वर्ष 2000 तक इस बीमारी को खत्म करने के लिए 10 हजार आबादी पर एक से कम मरीज का लक्ष्य तय किया गया था। रिपोर्ट के मुताबिक यहां दस हजार आबादी पर 1.16 मरीज है यानी यहां मरीजों की संख्या अधिक है। नए मरीजों की संख्...