जमशेदपुर, दिसम्बर 18 -- जमशेदपुर। कुष्ठ के मरीज को नए साल से ग्रामीण क्षेत्र स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर से ही बचाव की दवा मिल जाएगी मिलने लगेगी क्योंकि जिला कुष्ठ परामर्श पदाधिकारी पब्लिक हेल्थ ऑफिसर को कुष्ठ के मरीजों की पहचान करने और स्थिति के अनुसार दवा देने का प्रशिक्षण दे रहे हैं। डॉ राजीव लोचन महतो ने बताया कि पब्लिक हेल्थ ऑफिसर के बाद डॉक्टर और एएनएम को भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। बताया जाता है कि जिला में कुष्ठ रोगी के पहचान का अभियान शुरू है ग्रामीण क्षेत्र में ज्यादा मरीज मिल रहे हैं। इससे आयुष्मान आरोग्य मंदिर से जुड़े पब्लिक हेल्थ ऑफिसर और एएनएम को प्रशिक्षण देने पर स्वास्थ्य विभाग का जोड़ है ताकि मरीजों की लक्षण दिखने के साथ ही इलाज हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...