सीवान, जनवरी 31 -- सिसवन। प्रखंड के सिसवन रेफरल अस्पताल के परिसर में गुरुवार को कुष्ठ रोगियों से भेदभाव नही करने को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों ने शपथ लिया। महात्मा गांधी के पुण्यतिथि के अवसर पर पूरे प्रखंड क्षेत्र में कुष्ठ दिवस मनाया जा रहा है।जिसके अवसर पर लोगों को कुष्ठ रोगियों से भेदभाव नही करने को लेकर जागरूक किया जा रहा है। कुष्ठ रोगियों को अस्पताल तक पहुंचाना तथा निशुल्क इलाज के विषय में कुष्ठ रोगियों को जानकारी देने के लिए भी जागरूक किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...