प्रयागराज, मार्च 10 -- प्रयागराज। मातृ स्नेह फाउंडेशन की ओर से रविवार को जगदीश रैंप संगम के पास कुष्ठ रोग बस्ती में सेवा कार्य किया गया। इस मौके पर फाउंडेशन के अध्यक्ष व संरक्षक नागेंद्र सिंह ने 110 जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री, दवाएं व वस्त्र आदि वितरित किया। स्वास्थ्य शिविर में लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। नागेंद्र ने कहा कि फाउंडेशन लगातार कुष्ठ बस्ती में जरूरतमंद लोगों को स्वास्थ्य, चिकित्सा, खाद्यान्न एवं अन्य सेवाएं प्रदान करता है। बस्ती के मुखिया विदेशी, श्वेता आलोक, रघु यादव, बृजलाल, गणेश, सकलानी, सिद्धि, सतीश, दिव्यांश, मनोज मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...