भभुआ, दिसम्बर 3 -- जिला पदाधिकारी से बकाया पेंशन की राशि जल्द भुगतान करने की किया मांग बोले वक्ता, कुष्ठ रोगियों की लिए मुफ्त आवास व शौचालय की व्यवस्था हो (युवा पेज) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। विश्व दिव्यांगता दिवस पर कुष्ठ दिव्यांगजनों ने दिव्यांग अधिकार मंच के बैनर तले बुधवार को लिच्छवी भवन के पास धरना दिया। धरना स्थल पर हुई सभा की अध्यक्षता असलम खलिफा ने की। मंच का एक शिष्टमंडल डीएम सुनील कुमार से मिलकर अपनी नौ सूत्री मांगों की ज्ञापन सौंपा। मांगों में मुख्य रूप से बकाया राशि का भुगतान करने, 3000 रुपए मासिक पेंशन देने, रोगियों में सेल्फ केयर कीट का वितरण करने, साल में दो बार चप्पल देने, सभी रोगियों की लिए मुफ्त आवास और शौचालय की व्यवस्था करने, कुष्ठ रोगियों के बच्चों को परवरिश योजना का लाभ देने आदि शामिल हैं। सभा को संबोधित करते हुए ...