मुरादाबाद, जनवरी 30 -- स्वास्थ्य विभाग और 23 यूपी बटालियन एनसीसी की ओर से विश्व कुष्ठ दिवस के अवसर पर जनजागरूकता रैली निकाली गई। राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत एनसीसी कैडेटों की रैली को सीएमओ डॉ. कुलदीप सिंह और मेजर राजीव ढल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में एनसीसी कैडेट्स नारे लगाते हुए चल रहे थे। इस दौरान लोगों ने तालियां बजाकर एनसीसी कैडटों का उत्साहवर्धन किया। रैली सीएमओ कार्यालय से शुरू होकर सिविल लाइन, पीलीकोठी, जैन मंदिर, आंबेडकर पार्क होती हुई वापस सीएमओ कार्यालय पर आकर समाप्त हुई। सीएमओ डॉ. कुलदीप सिंह ने डाक्टर्स की टीम और एनसीसी कैडेट के समक्ष डीएम का संदेश पढ़कर सुनाया। साथ ही डॉ. नरेंद्र सिंह और डॉ. आरएन बाजपेयी ने कुष्ठ रोग के कारण और उनके उपचार के बारे में जानकारी दी। डॉ. भास्कर अग्रवाल ने कुष्ठ रोग निवारण क...