चतरा, नवम्बर 4 -- प्रतापपुर, निज प्रतिनिधि। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापपुर में मंगलवार को कुष्ठ खोजी अभियान एलसीडीसी 2025 के सफल संचालन हेतु प्रशिक्षण सह तैयारी बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर प्रखंड के सभी प्राथमिक विद्यालय एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय प्रधानाध्यापक, सचिव या फिर उनके स्थान पर सहायक शिक्षक उपस्थित थे। बैठक में जानकारी दे रहे प्रशिक्षक एमपीडब्ल्यू नगीना कुमार ने कहा कि कुष्ठ रोग अब समाप्ति की ओर है, परंतु समय पर पहचान और उपचार ही इसके पूर्ण उन्मूलन संभव है। उन्होंने शिक्षकों से अपील की कि वे लोगों को कुष्ठ रोग के प्रारंभिक लक्षणों के बारे में जागरूक करें तथा संदिग्ध मरीजों को स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाने में सहयोग दें। नगीना कुमार बताया कि यह अभियान के रूप में 11 नवंबर से 26 नवंबर तक चलाया जाएगा। जिसमें सहिया और वालंटिय...