गिरडीह, नवम्बर 5 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। गिरिडीह डीसी रामनिवास यादव ने मंगलवार को कुष्ठ रोग खोज अभियान हेतु जिला समन्वय समिति की बैठक की। जिसमें सिविल सर्जन ने बैठक की जानकारी दी। कहा कि केंद्र सरकार के निर्देश पर 10 से 26 नवंबर तक जिले में कुष्ठ रोग खोज अभियान का प्रथम चक्र चलाया जाएगा। जिसके तहत घर-घर डोर टू डोर सर्वे के माध्यम से कुष्ठ रोगियों की पहचान की जाएगी। पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से कुष्ठ रोग खोज अभियान के तहत किए जानेवाले कार्यों पर विस्तृत जानकारी दी। कहा कि कुष्ठ रोगियों को उनके उपचार की अवधि के दौरान पोषण सहायता के रूप में 500 प्रतिमाह दिए जाते हैं। इसपर डीसी ने कुष्ठ रोग खोज अभियान प्रथम चक्र के सफल आयोजन को लेकर कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। कहा कि संबंधित विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें...