लखनऊ, जनवरी 30 -- - कुष्ठ उन्मूलन को लेकर सरकार कर रही हर संभव प्रयास - स्‍पर्श कुष्ठ जागरुकता अभियान 13 फरवरी तक चलेगा लखनऊ, संवाददाता। कुष्ठ जागरूकता अभियान का उद्घाटन करते हुए एमएलसी मुकेश शर्मा ने कहा कि सरकार ने साल 2027 तक कुष्ठ उन्मूलन का लक्ष्य रखा है। इसके उन्मूलन के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि लोगों को कुष्ठ के प्रति जागरूक करें। अधिक से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग कर कुष्ठ रोगियों का पता लगाकर उनका इलाज शुरू करें। साथ ही कुष्ठ को लेकर लोगों में जो भ्रांतियां है, उन्हें भी दूर करें। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि कुष्ठ निवारण दिवस के रूप में मनाई जाती है। इसी क्रम में गुरुवार को बलरामपुर अस्पताल में कुष्ठ जागरुकता अभियान का उद्घाटन एमएलसी मुकेश शर्मा ने किया। अभियान 13 फरवरी तक चलेगा। राज्य कुष्ठ अधि...