गाजीपुर, फरवरी 13 -- गाजीपुर। स्पर्श कुष्ठ रोग जागरूकता अभियान का गुरुवार को समापन हुआ। इस दौरान एक जागरूकता रैली निकाली गयी जो विकास भवन से निकलकर मुख्य मार्गों से होते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय तक पहुंची। इस रैली को मुख्य विकास अधिकारी संतोष वैश्य, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील कुमार पांडेय के साथ ही बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने हरी झंडी दिखलाकर रवाना किया। मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य ने रैली को रवाना करने से पूर्व जिलाधिकारी के संदेश को पढ़कर रैली में शामिल परिषदीय विद्यालय के छात्रों ,अध्यापकों और बेसिक शिक्षा विभाग के कर्मचारी के साथ ही कुष्ठ विभाग के कर्मचारियों को कुष्ठ रोग के प्रति जागरूकता फैलाने का शपथ भी दिलाया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील कुमार पांडे ने बताया कि साल 2025 के लिए "मिलकर जागरूकता फै...