पूर्णिया, जून 15 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में स्वास्थ्य विभाग अर्न्तगत संचालित कुष्ठ विभाग की ओर से कुष्ठ उन्मूलन की दिशा में लगातार रोगी खोज और उपचार का अभियान चलाया जाता है। इस अभियान के अर्न्तगत रोगी की खोज कार्यक्रम में रोग के पहचान होने पर उनके रोग के अनुरूप उपचार किया जाता है। पिछले मई माह के रोगी खोज अभियान में 32 नए कुष्ठ के रोगी मिले हैं। इन रोगी में 8 पीबी और 24 एमबी रोगी हैं। पीबी रोगी में सभी अडल्ट हैं। जबकि एमबी रोगी में 23 एडल्ट और 1 चाईल्ड रोगी शामिल हैं। एमबी रोगी को एक वर्ष दवा चलती है। जबकि पीबी का छह माह तक दवा चलती है। जिले में अभी पहले से तीन सौ से अधिक रोगी का उपचार चल रहा है। -कुष्ठ रोग के क्या हैं लक्षण : -कुष्ठ रोगी के लक्षण में सुन्न दाग, जिसमें दर्द या खुजली का ना होना, मोटा लाल रंग का दाग, मोटा ...