नैनीताल, जनवरी 30 -- नैनीताल। बीडी पांडे जिला अस्पताल में कुष्ठ रोग दिवस पर गुरुवार को मरीजों और तीमारदारों को जागरूक किया गया। अस्पताल की चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. आरुषि गुप्ता ने बताया कि कुष्ठ धीरे-धीरे बढ़ने वाला जीवाणु (बैक्टीरिया) जनित रोग है। यह चमड़ी एवं तंत्रिकाओं को प्रभावित करता है। बताया कि इस रोग में शरीर पर कहीं भी एक या अनेक दाग-धब्बे हो सकते हैं। इस रोग में खुजली, जलन, चुभन और आमतौर पर दर्द नहीं होता। यह छूने से नहीं फैलता है। बताया कि एमडीटी से कुष्ठ रोग ठीक हो जाता है और विकलांगता व कुरूपता की भी रोकथाम होती है। कुष्ठ रोग के इलाज के लिए सभी स्वास्थ्य केंद्रों में बहुऔषधि इलाज (एमडीटी) निशुल्क उपलब्ध है। एमडीटी से कुष्ठ रोग छह से 12 माह में पूरी तरह ठीक हो जाता है। यहां प्रभारी पीएमएस डॉ. द्रौपदी गर्ब्याल, डॉ. गरिमा कांडपाल, ...