अल्मोड़ा, अगस्त 5 -- क्षेत्र में राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, राइका कलरों की ओर से सोमवार को कुष्ठ उन्मूलन जागरूकता रैली निकाली गई। कार्यक्रम समन्वयक नवीन कांडपाल ने कुष्ठ रोग के लक्षण, उपचार आदि की जानकारी विधार्थियों को दी। जयराबाखल बाजार से स्थानीय गांव में निकाली गई रैली में विधार्थियों ने कुष्ठ उन्मूलन के श्लोग्न और नारे लगाकर ग्रामीणों को जागरूक किया। यहां ब्लॉक कार्यक्रम प्रबन्धक अतुल सक्सेना, सीएचसी अधिकारी संतोष मठपाल, विद्यालय प्रभारी प्रधानाचार्य मनमोहन बिष्ट, गायत्री अटवाल, मेघा, कविता, ओम प्रकाश जोशी, कमला अधिकारी, भोपाल सिंह नेगी, पारस बिष्ट, आशा कार्यकर्तियां और विभागिय कर्मचारी रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...