जामताड़ा, अक्टूबर 30 -- कुष्ठ उन्मूलन अभियान को लेकर एलसीडीसी प्रशिक्षण का आयोजन नारायणपुर,प्रतिनिधि। स्वास्थ्य विभाग, झारखंड सरकार के निर्देशानुसार कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर में एलसीडीसी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ए के सिंह एवं बीपीएम अखिलेश कुमार सिंह ने प्रशिक्षण सत्र का संचालन किया। उन्होंने सहिया साथी एवं स्वास्थ्य सहिया को कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम की जानकारी देते हुए नए कुष्ठ मरीजों की पहचान एवं खोज से संबंधित आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान किया। उन्होने बताया कि जिन गांवों में लगातार तीन वर्षों से कुष्ठ रोगी पाए गए हैं, उन गांवों में 10 से 26 नवंबर तक एलसीडीसी अभियान चलाया जाएगा। इस अवधि में स्वास्थ्य सहिया घर-घर सर्वे कर नए कुष्ठ मरीजों क...