जामताड़ा, नवम्बर 5 -- नारायणपुर, प्रतिनिधि। कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम को लेकर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा मंगलवार को अंचल कार्यालय नारायणपुर में कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में बतौर प्रशिक्षक के रूप में मौजूद बीपीएम अखिलेश कुमार सिंह एवं बीटीटी सुनील यादव ने बैठक में भाग लिए आंगनबाड़ी सेविका को कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के बारे में जानकारी देकर कुष्ठ के नये मरीजों का खोज करने के बारे में जानकारी देकर प्रशिक्षण दिया। मौके पर उन्होंने सेविका को स्वास्थ्य सहिया के साथ मिलकर अगामी 10 से 26 नवंबर के बीच एलसीडीसी अभियान के तहत घर-घर जाकर नये कुष्ठ मरीजों का खोज करने का जानकारी देकर प्रशिक्षण दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...