सिमडेगा, नवम्बर 11 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। डीसी कंचन सिंह ने राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मुलन को लेकर जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बताया गया कि जागरुकता रथ 26 नवंबर तक जिले के सभी प्रखंडों के सुदूरवर्ती क्षेत्रों का भ्रमण करेगा। मौके पर डीसी ने कहा कि कुष्ठ रोग पूरी तरह से उपचार योग्य है और समय पर पहचान एवं इलाज से इसे जड़ से समाप्त किया जा सकता है। उन्होंने लोगों से कुष्ठ रोग से ग्रसित व्यक्तियों से भेदभाव न करें, बल्कि उन्हें इलाज के लिए प्रेरित करने की अपील की। मौके पर सीएस डॉ सुंदर मोहन सामद ने कुष्ठ रोग के लक्षण, पहचान, रोकथाम और उपचार के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान स्वास्थ्य कर्मी गांव-गांव जाकर संभावित लक्षण वाले व्यक्तियों की पहचान करेंगे और उनकी जांच कर आवश्यकतानुसार निःशुल्क उपचार सुनिश्चि...