दुमका, सितम्बर 25 -- रानेश्वर, प्रतिनिधि। सीएचसी सभागार में आयोजित प्रशिक्षण सत्र बुधवार को सम्पन्न हो गया। कुष्ठ उन्मुखीकरण को लेकर सहिया को प्रशिक्षण दिया गया। मौके पर क्लस्टर वार 5 बैच में सहियाओं को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान सहिया को कुष्ठ के लक्षण को लेकर विस्तार से जानकारी दी गई। कुष्ठ रोग को रोकने में सहिया की भूमिका, कुष्ठ को लेकर समाज मे फैली भ्रांति समेत अन्य विषय पर विस्तार से चर्चा की गई। यह प्रशिक्षण सत्र 10 सितंबर से शुरू हुआ था। जो बुधवार को सम्पन्न हो गया। प्रशिक्षण सत्र में बतौर प्रशिक्षक सह प्रखंड कुष्ठ नोडल पदाधिकारी डॉ हर प्रसाद मुखर्जी, पीएमडब्लू अरुण कुमार पंडित, सीएसडब्लू बाबूलाल हांसदा, बीपीएम विकास सिंह, डब्लूएचओ प्रतिनिधि अली अंसारी के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...