हरिद्वार, जून 20 -- - मोतियाबिंद से पीड़ित आठ मरीजों को निशुल्क ऑपरेशन के लिए हंस अस्पताल किया गया रेफर हरिद्वार, संवाददाता। चिदानंद कुष्ठ आश्रम में सक्षम संस्था ने अपना 17वां स्थापना दिवस नेत्र जांच शिविर के रूप में मनाया। इसमें 51 मरीजों की आंखों की जांच की गई। हंस फाउंडेशन के नेत्र सर्जन डॉ. संजय नौटियाल और सक्षम के पदाधिकारियों ने दीप जलाकर शिविर का उदघाटन किया। डॉ. नौटियाल की टीम ने मरीजों की आंखों की जांच की। इस दौरान मोतियाबिंद से ग्रसित 15 मरीज चिन्हित किए गए। इनमें से 8 को हंस अस्पताल ले जाकर दूरबीन विधि से निशुल्क ऑपरेशन के लिए भर्ती कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...