रुडकी, मई 3 -- भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश सह संयोजक आर्यन देव उनियाल ने शनिवार को कुष्ठ आश्रम में खाद्य सामग्री एवं फल वितरित किए। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि अपनी हर खुशी को ऐसे स्थान पर आकर मनाए। कार्यक्रम संयोजक पार्षद प्रतिनिधि सूरज नेगी ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से जहां स्वयं को आत्मिक शांति मिलती है तो वहीं अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिलती हैं। कार्यक्रम में पार्षद प्रतिनिधि शगुन शर्मा, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष विभोर सेठी, पूर्व मंडल अध्यक्ष गौरव त्यागी, नितिन त्यागी, महेश पाल, अमन चौधरी, आदित्य गुसाई, निखिल सेठी, आशीष सैनी, शोएब अहमद, मोनू कश्यप आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...