अमरोहा, सितम्बर 28 -- मिशन शक्ति 5.0 एवं सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत कस्तूरबा गांधी विद्यालय मोहम्मदपुर पट्टी बछरायूं में नुक्कड़ नाटक एवं कुष्ठ आश्रम सुबोध नगर अमरोहा में स्वास्थ्य संबंधित कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कस्तूरबा गांधी विद्यालय में बालिकाओं को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से समाज में महिलाओं एवं बालिकाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया। कुष्ठ आश्रम में महिलाओं एवं पुरुषों को जागरूक किया गया। उनको बताया गया कि यह छुआछूत की बीमारी बिल्कुल नहीं है। बताया कि कुष्ठ रोग मुख्य रूप से त्वचा को प्रभावित करता है। यदि शुरुआत में ही रोग का पता चल जाए और उसका समय से उपचार शुरू कर दिया जाए तो रोगी को सही किया जा सकता है। यह भी कहा गया कि त्वचा की समय-समय पर जांच करवाते रहें। सरकार द्वारा संचालित हेल्पलाइन नंबर 1098, 181, 1...