चतरा, दिसम्बर 2 -- गिद्धौर, प्रतिनिधि। दांगी कुशवाहा समाज को एनेक्सर-वन में शामिल करने, पिछड़ी जातियों को 27 प्रतिशत आरक्षण बहाल करने, कृषि को उद्योग का दर्जा देने सहित अन्य मांगों को लेकर 10 दिसंबर को राजभवन के समक्ष झारखंड कुशवाहा महासभा के बैनर तले महा धरना आयोजित किया गया है। महाधरना को सफल बनाने को लेकर मंगलवार को दांगी कुशवाहा समाज की जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई।बैठक में बतौर मुख्य अतिथि समाज के प्रदेश सचिव श्याम सुंदर दांगी एवं मुख्य संरक्षक राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित सेवानिवृत्त शिक्षक देवचरण दांगी उपस्थित थे। बैठक में महा धरना की तैयारी को लेकर रणनीति बनाई गई। साथ ही जिले से दो हजार समाज के लोगों को हिस्सा लेने का आह्वान किया गया।बैठक में निर्णय लिया गया कि महा धरना के समर्थन में गांव-गांव जाकर प्रचार-प्रसार किया जाएगा और प...