गोरखपुर, अप्रैल 25 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। गोरखपुर विकास प्राधिकरण आवासीय परियोजना कुश्मी एन्क्लेव को ईपीसी मोड (इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण) पर लांच करने की तैयारी में हैं लेकिन इसके पूर्व डिमांड सर्वे करा रहा है। 22 मई तक प्राधिकरण की बेबसाइट पर दिए गए सर्वेक्षण के लिंक में ऑनलाइन सर्वे भरा जा सकता है। कुश्मी एन्क्लेव के डिमांड सर्वेक्षण का निर्णय प्राधिकरण ने हाल के महीनों में लांच खोराबार ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट, ग्रीनवुड परियोजना, गोरक्ष एन्क्लेव समेत कई आवासीय परियोजनाओं में शेष बचे भवनों की बिक्री की है। लिहाजा गोरखनाथ के कुश्मी एन्क्लेव में डिमांड सर्वेक्षण कर संभावित खरीददारों का रुख समझना चाहता है। इस परियोजना में लच्छीपुर में ललितापुरम कॉलोनी के पास खाली पड़ी लगभग पांच एकड़ भूमि में कुश्मी एन्क्लेव के तहत 286 फ्लैट बनाए ज...